दोस्तों सपनों की दुनिया एक अलग ही दुनिया है। अगर हम सपनों की बात करें तो इंसान से लेकर जानवर तक यहाँ तक कि बच्चे भी सपने देखते है। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है कि सपनों का अलग ही मतलब होता है। आपके द्वारा सोते समय देखा गया हर सपने अपने पीछे एक रहस्य लिए होता है और हर सपने का कोई ना कोई अर्थ ज़रूर होता है। तो दोस्तों आज के इस लेख मे आज हम आपको एक ऐसे सपने के बारे मे बताने जा रहे है जो बहुत ही अजीब सा है। जी हाँ सपने मे सांप देखना शुभ होता है या अशुभ (Sapne me saap dekhna) इसका मतलब आज हम आपको बताने वाले है। तो दोस्तों इस पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़ना तभी आप अपने इस सपने का सही मतलब समझ पाएंगे।
Sapne me saap dekhna ka matlab
दोस्तों सपने मे कभी तो बार आप सांप को अपने पीछे भागते हुए देखते होंगे तो कभी कभी सांप आपको काटता हुआ आपको दिखाई देता है। यदि हम ज्योतिष शास्त्र की बात करें, तो यदि आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है और उस पर राहु केतु की दशा चल रही है तो ऐसे समय में आपको सांप के अधिक सपने आ सकते है। वहीं, स्वप्नशास्त्र के अनुसार, सांप से जुड़े कुछ सपने शुभ और कुछ अशुभ होने का संकेत देते है।
तो दोस्तों आइए जानते हैं, सपने में अलग अलग रूप में सांप देखने (Sapne me saap dekhna) का क्या है मतलब।
Sapne me saap dekhna सपने मे सांप देखना शुभ या अशुभ
दोस्तों यदि आपको अपने स्वप्न मे सांप दिखाई देता है और वह सांप आपका पीछा कर रहा है और डर के मारे भाग रहे है तो इस प्रकार के dream का meaning होता है कि आप जीवन मे बहुत से कष्टो का सामना करने वाले है और आपको बहुत से दुखो का सामना अपने निकट भविष्य मे करना पड़ सकता है।
दोस्तों यदि आपको सपने में सांप दिखाई दे और आप सपने मे उसको मार दें तो स्वप्नशास्त्र के अनुसार, इस तरह का सपना शुभ संकेत देने वाला होता है। इस प्रकार के स्वप्न का मतलब होता है कि आप अपने शत्रुओं पर जल्द ही विजय प्राप्त करने वाले हैं। कई लोगों को आपने अक्सर अपने बताते सुना होगा की उन्हे सपने में सांप की झुंड दिखाई दिया है। तो दोस्तों अगर आप अपने dream मे सांप को झुंड मे देखते हैं तो यह अशुभ संकेत हो सकता है। स्वप्नशास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने का अर्थ होता है कि आपके जीवन में कई सारी परेशानियां और दुख आने कि आशंका है।
सपने में काला सांप देखने का अर्थ
दोस्तों यदि आपको सपने में काला सांप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आप निकट भविष्य मे किसी बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। इसके अलावा आपके मान सम्मान में कमी आना, धन दौलत की हानि होने का भी संकेत इस तरह का स्वप्न देता है।
Read More Dream Meanings
Pingback: सपने में बिल्ली देखना शुभ या अशुभ? | Sapne me Billi dekhna ka matlab