दोस्तों कई बार आपने मरे हुए इंसान से बात करना Sapne me जैसे सपने के बारे मे बहुत से लोगो से सुना होगा। अक्सर लोग अपने देखे गए सपनों के बारे मे अपने परिवार के लोगों, मित्रों आदि को बताते है। तो यदि आपने भी Sapne me Mare hue se Baat karna के बारे मे किसी से सुना है या यह घटना आपके साथ ही घटित हुई है और इसका मतलब जानना चाहते है तो स्वप्न शास्त्रों में इसका मतलब और कारण हम आपको इस लेख मे बताने वाले है। तो Sapne me Mare hue insan se Baat karna यदि आप देखते है तो इससे संबन्धित विभिन्न प्रकार के सपनों के बारे मे हम आपको इस पोस्ट मे बताएँगे, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़िएगा।
sapne me mare hue insan se baat karna ka matlab
दोस्तों मारे हुए व्यक्तियों का सपनों मे आने के बारे मे जब शोध किया गया तो बहुत ही काम की जानकारी पता चलती है। शोध से ये पता चला है कि मृत व्यक्ति के सपने लोगो को 2 वजह से आते है। पहली वजह आध्यात्मिक और दूसरी वजह मनोवैज्ञानिक होती है। शोध के मुताबिक करीब 70% मृत लोग आध्यात्मिक वजहों से लोगों के सपनों मे आते हैं, जबकि 30% या उससे कम मनोवैज्ञानिक वजहों से आते हैं।
यदि मनोवैज्ञानिक वजहों की बात की जाये तो सपना देखने वाले व्यक्ति को मृत व्यक्ति के प्रति किसी प्रकार का दोष महसूस करना या फिर व्यक्ति द्वारा मृत व्यक्ति के अंतिम दर्शन ना कर पाने का अफसोस एक वजह हो सकती है। इसके अलावा, आध्यात्मिक वजहों की अगर बात करे तो मृत्यु के बाद, मृतक व्यक्ति का पृथ्वी लोक पर अपने वंशजों से मिलने की इच्छा जाहिर करना एक वजह हो सकती है या फिर मृत व्यक्ति किसी भी कारण से अपने वंशजों के प्रति नाराजगी दिखा सकता है। लेकिन केवल यही वजह नहीं होती है, इस सपने में मृत व्यक्ति के दिखने की ढेरों वजह हो सकती है और सबके अपने अपने व्याख्यान भी हो सकते है।
आइए देखें स्वप्न शास्त्र इस प्रकार के सपनों के दिखाई देने के क्या मतलब बताता है
मरे हुए इंसान से बात करना Sapne me mare hue insan se baat karna
दोस्तों अक्सर ऐसा होता कि आपके परिवार का कोई व्यक्ति जब मृत्यु को प्राप्त कर जाता है तो वह आपके या आपकी परिवार के किसी अन्य सदस्य के सपने मे आता है। आपको लगता है कि वह आपसे कुछ बातें करना चाहता है परंतु फिर किसी वजह से आपका सपना टूट जाता है। तो इस सपने का मतलब है कि वह आपसे बहुत खुश है. अक्सर ऐसा कई दिन तक रोज़ भी हो सकता है या फिर कुछ दिन के अंतराल पर भी ऐसा हो सकता है कि वह मृत व्यक्ति आपके सपने मे आए। स्वप्न शास्त्र की माने तो ऐसा होना आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है। sapne me mare hue insan se baat karna इस बात का संकेत होता है कि आपके घर में जल्दी ही कुछ बहुत शुभ होने वाला है, जो आपके जीवन मे खुशियाँ ही खुशियाँ ला सकता है। यह सपना संकेत देता है कि आपके कुछ रुक हुए या बिगड़े हुए काम इससे सुधर सकते है।
अगर मृत व्यक्ति सपने मे कुछ सलाह दे
अगर आपके सपन मे कोई मृत व्यक्ति आकार आपको कोई सलाह देता हुआ दिखाई पड़ता है तो इसका मतलब है कि आप किसी काम को करने कि योजना बना रहे है परंतु आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आप वह काम करें या ना करें। तो अगर आपको मृत व्यक्ति सपने मे आकार कोई सलाह मशवरा देता हुआ दिखता है तो इसका मतलब है कि वह काम आपके लिए अच्छा हो सकता है। अतः आपको वह काम जल्द से जल्द करना चाहिए, इससे आपको उस काम मे सफलता मिलने की अत्यधिक संभावना है।
सपने मे अनजान मृत व्यक्ति का दिखना
कभी कभी आपको अपने सपने मे कोई ऐसा व्यक्ति भी दिखाई पड़ता है जिसे आप नहीं जानते है और वह आपसे आपके स्वप्न मे कुछ कहना चाह रहा है परंतु आपको वह अपनी बात नहीं समझा पा रहा है और ना ही आप उसकी बात को समझ पा रहे है, तो यदि आपको ऐसा कोई सपना दिखे तो सावधान हो जाएँ। इस प्रकार का सपना किसी अनहोनी के होने की ओर इशारा करता है। तो आपको ना तो इस सपने के बारे मे किसी को बताना चाहिए। साथ ही साथ आपको इस सपने को भूलने की कोशिश कर्णी चाहिए।
अगर सपने में आया मृत व्यक्ति उदास दिखे
यदि आपके सपने मे कोई मृत व्यक्ति आपको दिखे और वह बहुत उदास दिखाई दे रहा हो, उसकी आंखों में आंसू हों, और वह बहुत अधिक दुखी लग रहा हो तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति की कोई अधूरी इच्छा रह गयी है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है, इसी वजह से वह दुखी है और उसे मोक्ष नहीं मिल पा रहा है. यदि आपको उसकी अधूरी इच्छा का पता चल जाता है तो आप उसकी इच्छा पूरी कर दें तो उसको मुक्ति मिल जाएगी। परंतु यदि आपको उस व्यक्ति की अधूरी इच्छा का ज्ञान नहीं है तो उसके नाम पर किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को पैसे, कपड़े, जूते आदि दान करने से उसकी उस मृत व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप ये काम नहीं करना चाहते है तो आप उस व्यक्ति के परिवारजनों को अपने सपने के बारे मे बता सकते है जिससे वह उसका कुछ समाधान कर सकें।
Read More Dream Meaning
Pingback: Sapne me khud ko rote dekhna सपने में खुद को रोते देखना ApkeSapne
Pingback: Sapne me kisi ko Marte dekhna सपने में किसी की मृत्यु देखना का अर्थ