Sapne me chipkali dekhna:- दोस्तों स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों को मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग माना गया है। ऐसा माना जाता है कि मनुष्य जो कुछ भी सपने में देखता है वो भविष्य की घटनाओं की ओर इशारा करता है। साथ ही साथ सपने ऐसे होते हैं जो भविष्य में घटित होने वाले शुभ व अशुभ संकेतों को दर्शाते हैं। जैसा कि आप सभी को पता होगा कि हर सपने का कोई न कोई मतलब या अर्थ अवश्य होता है और सपनों से आपको वे संकेत मिलते हैं जिनसे आपको यह पता करने में या चलने में मदद मिलती है कि भविष्य में आपके साथ क्या सही है और क्या गलत होने वाला है? दोस्तों ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी ऐसे सपनों को अत्यधिक महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी मान्यता है कि सपने मनुष्य के जीवन में आने वाली घटनाओं को दर्शाने का दैवीय तरीका है।
सपने मे छिपकली देखना sapne me chipkali dekhna ka matlab
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में छिपकली को मारते हुए देखना व्यक्ति की मानसिक स्थिति को दर्शाता है। साथ ही ये भी दर्शाता है कि आपके जीवन में मानसिक रूप से संघर्ष चलता रहेगा। सपने में खुद से छिपकली मारते हुए देखना व्यक्ति को इस बात की भी सूचना देता है कि व्यक्ति के आन्तरिक मन में किसी के प्रति संघर्ष चल रहा है। इसके अलावा यदि आप सपने में छिपकली को पकड़ते हुए देखते हैं तो यह शुभ संकेत है।
ऐसा माना जाता है कि सपने में यदि कोई व्यक्ति छिपकली पकड़ता है तो इसका ये अर्थ होता है कि व्यक्ति अपने डर पर काबू पाने वाला है। इतना ही नहीं सपने में छिपकली पकड़ना इस बात का भी पूर्व संकेत देता है कि व्यक्ति को आने वाले समय में धन से संबंधित सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान होने वाला है।
नींद में छिपकली पर हमला दिखाई देना यानि आपके जीवन में बहुत संभव है। आप बड़े संघर्ष और दुविधा से गुजर रही है। ये इसके संकेत हैं यदि सपने में छिपकली आप से डर के भाग रही है तो यह शुभ संकेत है और आप पर होने वाली दुर्घटना दूर होने का संकेत है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार हमें सपने में जो कुछ भी दिखाई देता है, हमारे जीवन से जुड़ा होता है।
Sapne me bahut sari chipkali dekhna kaisa hota hai
यदि आप सपने में बहुत सारी छिपकलियां देखते हैं तो इंका क्या मतलब होता है। तो दोस्तो सपने में छिपकली आना या दिखना शुभ संकेत होता है और धन प्राप्ति का संकेत होता है और यदि आपको सपने में बहुत ज्यादा छिपकलियां दिखाई दे रही हैं तो इसका सीधा सा अर्थ है कि आपको आगे आने वाले भविष्य में बहुत अधिक मात्रा में धन की प्राप्ति होगी और अलग अलग मार्गों से आपके पास धन आना शुरू हो जाएगा। इसमे समय थोड़ा लग सकता है यदि आप सही कर्म कर रहे हैं तो आपको जल्दी परिणाम मिलने लग जाएंगे। दोस्तो सपने में बहुत सारी छिपकलियां देखी हैं तो धनप्राप्ति आपको अवश्य होगी। निश्चित रूप से होगी, लेकिन इसके साथ पूरी बात भी जुड़ी हुई है और यह है कि वह बात की जब आपके पास बहुत ज्यादा धन होगा तो लोग आपका फायदा उठाने लग जाएंगे। आपके जो विरोधी है, वह भी आपको अपना दोस्त बनाने लगेंगे तो इस स्थिति में आपको सोच समझकर अपने विवेक से अपनी सूझ बूझ से यह निर्णय लेना है कि कौन आपका अपना है और कौन आपका अहित चाहता है।
आगे आने वाले भविष्य में। दोस्तो। यदि सपने में आप बहुत सारी छिपकलियां एक साथ देखते हैं। अपने घर के अंदर तो इसका अर्थ यह होता है कि आपके घर में धन आने वाला है और आपके और आपके परिवार वालों के भाग्य का उदय होने वाला है। यानी कि भाग्य सबका अच्छा हो जाएगा। कुल मिलाकर यदि आपका बैडलक किसी समय चल रहा है, आपके काम बनते बनते रुक जाते हैं, करियर में अड़चनें आती हैं तो यह समस्याएं खत्म हो जाएंगी और आपको सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे।
दोस्तो यदि सपने में बहुत सारी छिपकलियां आपके ऊपर हमला करती है। आपका पीछा करती है कि आपको नुकसान पहुंचा रही है तो इसका यह अर्थ होता है कि आपको हर किसी से सचेत रहना चाहिए। कोई भी आपका अपना बनकर आपका फायदा उठा सकता है। खासकर उन लोगों को अधिक नुकसान होता है जो कि बहुत ज्यादा इमोशनल प्रवृति के होते हैं। वे दूसरों के दुख दर्द में काम आते हैं, लेकिन आपको सचेत रहना है। हर किसी ऐसे व्यक्ति से जो आपका फायदा उठा रहा हो तो दोस्तो कुल मिलाकर सपने में बहुत सारी छिपकलियां देखना एक शुभ संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार सपने के शुभ फल जल्दी पाने के लिए आपको रोजाना अपने इष्ट की पूजा अर्चना करनी चाहिए।
दीवार पर चिपकी हुई छिपकली
यदि आप अपने सपने मे देखते है कि कोई छिपकली दीवार पर चिपकी हुई है और वो आपको झपट्टा मारने की कोशिश करती है तो ये आपके लिए संकेत होता है कि आपको लोगो से सावधान रहने कि जरूरत है. खासकर आप अपने दुश्मनों से सावधान रहें क्यूंकी आप उनकी साजिश का शिकार हो सकते हैं. तो आपको हर काम सोच समझकर करने कि आवश्यकता है.
कीड़े खाती हुई छिपकली
यदि आपको छिपकली आपके सपने मे ऐसी मुद्रा मे दिखाई देती है जिसमे वह कीड़े-मकोड़े खा रही हो तो इस प्रकार का स्वप्न देखना भी अच्छा नहीं माना जाता है. ये सपना संकेत देता है कि आपके जीवन मे कोई बड़ा नुकसान होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा आपका किसी बड़े आर्थिक संकट में भी फँसने की संभावना है.
सपने मे छिपकली का बच्चा देखना
अगर आप सपने में छिपकली का बच्चा देखते हैं तो ये स्वप्न इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके कामों मे कई प्रकार कि रुकावटें आने का योग है. अतः आपको अपना हर काम बहुत ही सावधानी और तन्मयता के साथ करना होगा।
घर में घुसती हुई छिपकली
दोस्तों यदि आप अपने सपने मे देखते है कि छिपकली आपके घर मे घुस रही है तो ये इस बात का संकेत होता है कि आप किसी बड़ी घरेलू परेशानी में फंसने वाले हैं.
सपने मे खुद को छिपकली मारते देखना
अगर आप अपने सपने में खुद को छिपकली को मारते हुए देखते है तो ये एक शुभ संकेत होता है. ये स्वप्न आपको बताता है कि आने वाले निकट भविष्य मे आप अपनी सभी परेशानियों को दूर कर लेंगे.
सुबह उठकर स्नानादि करने के बाद और इसके अलावा आपको अपने मंगल की कामना करनी चाहिए। हम भी भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि आपकी सभी मनोकामनाएं जो हैं वो पूर्ण हो और आपका जीवन में भला हो। आपके परिवार वालों का भला हो। तो दोस्तो! यदि आज की जानकारी आपको पसंद आई हो तो नीचे कमेंट ज़रूर करें और पोस्ट को दूसरे लोगो को भी शेयर करें ।
तो दोस्तों ये थे कुछ मतलब Sapne me chipkali dekhna के, यदि आपको छिपकली से संबन्धित किसी और तरह का स्वप्न दिखाई दिया है और आप उसका मतलब जानना चाहते है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे अपना सवाल हमसे पूछ सकते है।
Read More Dreams Meanings Below..