जानें सपने मे मगरमच्छ देखना आपके लिए शुभ है या अशुभ?

दोस्तों सपने मे मगरमच्छ देखना, Sapne me magarmach dekhna कैसा होता है या क्या होता है इसका मतलब आज हम इस ब्लॉग पोस्ट मे जानेंगे। दोस्तों हमे सपने मे जो भी चीज़ें दिखाई देती है उनका कोई न कोई अर्थ अवश्य होता है। तो सपने मे मगरमच्छ देखने का भी कोई न कोई अर्थ ज़रूर होगा चाहे वो अच्छा हो या बुरा। दोस्तों मगरमच्छ एक ऐसा जीव है जो जल और ज़मीन दोनों जगह पर रह सकता है। यह दूसरे जीवों को खाकर अपनी भूख मिटाता है यही कारण है कि मगरमच्छ के प्रति एक नकारात्मक छवि हमारे मन मे होती है। अगर इसके सामान्य अर्थ के बारे मे बात करें तो सपने मे मगरमच्छ का दिखना विश्वासघात का प्रतीक होता है।

सपने मे मगरमच्छ देखना का अर्थ Sapne me magarmach dekhna ka matlab

Sapne me magarmach dekhna

दोस्तों घड़ियाल यानि मगरमच्छ घबराहट, भय, विश्वासघात, और रहस्योद्घाटन का प्रतीक होता है । साथ ही साथ इसको विवेक शक्ति, नई शुरुआत व जीत का प्रतीक भी माना गया है। यदि आपको आपके सपने मे एक मगरमच्छ दिखाई देता है तो यह अच्छा सपना नहीं माना जाता है यह किसी करीबी द्वारा आपके साथ होने वाले विश्वासघात की ओर संकेत करता है । यदि आपके स्वप्न मे मगरमच्छ आपके सामने आता है तो इसका अर्थ है कि कोई अपना अच्छेपन का नाटक करके आपके साथ धोखा कर सकता है। इसिस क्रम मे मगरमच्छ का आपके सपने मे दिखना आर्थिक, सामाजिक, मानसिक रूप से दृढ़ और दुश्मन से सतर्क रहने का संकेत देता है। यदि ऐसा सपना किसी को आता है तो उसको अपने नजदीकी रिश्तेदारों, दोस्तों आदि से सतर्क और संभलकर रहने कि आवश्यकता है। दोस्तों सपने मे आपको मगरमच्छ किसी भी रूप या दशा मे दिखाई दे सकता है, उनमे से कुछ रूपों के अर्थ का वर्णन हम इस पोस्ट मे करने वाले है, तो चलिये देखते है।

सपने में मगरमच्छ पकड़ना का मतलब

यदि आप आप एक मगरमच्छ को अपने हाथो में पकड़ लेते है या आप किसी बड़े मगरमच्छ को अपने हाथों में दबोच लेते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जो आपका पुराना दुश्मन बहुत सालों से आप पर घात लगाए बैठा है । आप आपकी गलती का इंतजार कर रहा है कि कब आप कोई गलती करें और उस गलती का वो लोग फायदा उठा सकें। ऐसा सपना आने पर आप सावधान हो जाएगे और आप अपने दुश्मन कि चालाकी और षड्यंत्र का पहले से पता लगा पाएंगे। इससे आपका बड़ा नुकसान होने से बच जाएगा। आप अपने शत्रुओं को दंडित भी कर पाओगे। सपने में मगरमच्छ पकड़ना यानि आप अपने दुश्मनों को हराकर उन पर जीत का परचम लहराओगे। अतः ये सपना आपके लिए एक शुभ सपना हो सकता है।

सपने मे मगरमच्छ का काटना sapne me magarmach ka katna

यदि कोई व्यक्ति सपने मे देखता है कि मगरमच्छ उसे काट रहा है तो ऐसा सपना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे सपने को देखने वाले व्यक्ति को किसी भी वजह से जेल हो सकती है। अर्थ ये है कि मगरमच्छ का काटना या पकड़ कर खींच कर ले जाना एक तरह से बंधन का संकेत होता है। तो आपको सावधान रहना चाहिए कि यदि आपने सपने मे मगरमच्छ देखा है तो आपको जेल या किसी भी प्रकार के बंधन से गुजरना पड़ सकता है।

यदि आपको मगरमच्छ से जुड़ा कोई और सपना आया है तो आप हमसे उसका अर्थ नीचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है।

Read More: जानवरों के सपनों के मतलब

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top