नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले है सपने में हाथी (Elephant in dreams) देखने के बारे मे। दोस्तों हाथी वैसे तो हमे कभी कभी ही दिखाई देते है क्यूंकी हाथी ज़्यादातर चिड़ियाघर मे, जंगल मे या फिर किसी महावत के पास ही मिलते है लेकिन यदि हम सपनों की बात करें तो सपने मे कोई भी चीज़ दिखाई दे जाना कोई बड़ी बात नहीं है क्यूंकी सपनों पर किसी का वश नहीं चलता है। तो दोस्तों इस लेख मे हम आपको बताएँगे कि सपने में हाथी देखना (Sapne me hathi dekhna) आपके लिए कैसा है। इस पोस्ट मे आपके हाथी से संबन्धित अधिकतर सपनों का मतलब पता चल जाएगा तो इस पोस्ट को आखिर तक ज़रूर पढ़िएगा।
सपने मे हाथी देखना शुभ या अशुभ? Sapne me hathi dekhna ka matlab
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र कि अगर बात करें तो हाथी इंद्र देव, बुध देव और गुरु, बृहस्पति की सवारी है। साथ ही साथ हाथी भगवान गणेश का सूचक भी होता है। ये भी मान्यता है कि हाथी सुख और समृद्धि का सूचक होता है। अगर बात करें स्वप्न शास्त्र की, तो सपने में हाथी देखना (Sapne me hathi dekhna) शुभ संकेत होता है। इस प्रकार के स्वप्न को लेकर मान्यता ये है कि जो भी इस प्रकार का स्वप्ना देखे उसका ये सौभाग्य होता है और उसकी सुख-संपत्ति बढ्ने के संकेत ये सपना देता है।
सपने में काला हाथी देखना black elephant in dreams
दोस्तों यदि आप अपने स्वप्न मे काला हाथी देखते है तो यह आपके जीवन मे अशुभ संकेत को दर्शाता है। ये dream इस बात कि ओर इशारा करता है कि निकट भविष्य मे आपके ऊपर कोई बड़ी विपत्ति आ सकती है या फिर आप्क जीवन मे कोई न कोई बाधा आने का योग है।
सपने मे पागल हाथी देखना sapne me pagal hathi dekhna
दोस्तों यदि आप अपने स्वप्न मे पागल हाथी देखते है तो यह सपना भी आपके लिए अशुभ होता है। इस dream को देखने वाले व्यक्ति के जीवन मे अचानक से मुसीबतों का तूफान आ सकता है। यह स्वप्न आपको जीवन मे सतर्क रहने और किसी पर भी आसानी से भरोसा ना करने की ओर इशारा करता है।
सफेद हाथी का झुंड देखना
यदि आप अपने स्वप्न मे सफ़ेद हाथियों को झुण्ड मे देखते हैं, तो यह स्वप्न आपके लिए अत्यंत शुभ होता है। इस प्रकार का सपना देखने वाले व्यक्ति के जीवन मे बहुत सारी खुशियाँ आने का संकेत ये dream देता है।
सपने मे चलता हुआ हाथी देखना
दोस्तों अगर आप अपने स्वप्न मे चलता हुआ हाथी देखते है तो यह सपना बताता है कि आपके जीवन मे जो भी समस्याएं है वह आप खुद हल कर सकते है बस आपको थोड़ा धैर्य रखना है और स्वयं भगवान गणेश आपकी मदद करेंगे।
सपने मे हाथी के बच्चे देखना
यदि आप आपण स्वप्न मे देखते है कि हाथी के बच्चे आपस मे खेल रहे है तो इस प्रकार का dream देखना आपके जीवन मे खुशहाली का संकेत देता है इसके अलावा आपके लिए यह कोई न कोई शुभ समाचार मिलने का भी संकेत होता है।
हाथी पर बैठे भगवान देखना
दोस्तों यदि आप अपने सपने मे हाथी के ऊपर बैठे हुए किसी भी भगवान को देखते है तो ये स्वप्न इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपको आपके जीवन मे कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है।
पत्थर का हाथी देखना sapne me patthar ka hathi dekhna
अगर आप अपने सपने मे पत्थर का हाथी (Sapne me patthar ka hathi dekhna) देखते हैं, तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत होता है। इस प्रकार के स्वप्न के दिखाई देने का मतलब ये होता है कि जो लोग आपकी राह मे रोड़ा बने हुए थे, आपको तंग और परेशान कर रहे थे, आपके दुश्मन बन बैठे थे। अब वह आपको बिलकुल भी परेशान नहीं करेंगे और यदि कोई सहकर्मी आपको परेशान करता था वह भी आपको परेशान करना बंद करके आपसे मित्रवत व्यवहार करेगा।
सोने का हाथी देखना golden elephant in dreams
यदि आप अपने स्वप्न मे सोने का हाथी देखते हैं, तो इस प्रकार के dream का मतलब है, कि आप जिन चीजों को पाने के लिए संघर्षरत है, वह संघर्ष अब खत्म होने वाला है। इससे आपके सौभाग्य मे व्रद्धि के भी योग है।
बारिश और हाथी साथ देखना
यदि आप अपने सपने मे देखते है कि बारिश हो रही है और उस बारिश मे आपको हाथी दिखाई देता है तो इस प्रकार का स्वप्न आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। आपके जीवन मे झमाझम धन बारिश होने के संकेत ये dream देता है।
हाथी को अंडा खिलाते हुए देखना
दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि हाथी एक शाकाहारी जानवर है और यदि आप अपने स्वप्न मे उसे अंडा खिलाते हुए दिखाई पड़ते हैं, तो यह स्वप्न आपके लिए अशुभ होता है। यह स्वप्न इस बात का संकेत देता है कि आप अपने जीवन मे कुछ न कुछ ऐसा काम कर रहे है जिससे भगवान आपसे प्रसन्न नहीं है।
सपने मे ऐरावत हाथी देखना
दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे कि जब समुद्र मंथन हुआ था उस समय के 14 रत्नों में से एक रत्न ऐरावत हाथी भी था। अगर आप अपने स्वप्न मे एरावत हाथी देखते है, तो ये आपके लिए अत्यंत शुभ संकेत होता है। इस प्रकार का dream देखना आपके मान-सम्मान मे व्रद्धि की ओर इशारा करता है। आपको चारों दिशाओं से ऐश्वर्य की प्राप्ति होने वाली है। इस प्रकार का स्वप्न दिखाई देना यश में वृद्धि, कोई उपलब्धि मिलने या फिर कोई सरकारी सम्मान मिलने के शुभ संयोग बनाता हैं।
सपने में हाथी से डरने का क्या मतलब होता है?
सपने में अगर आप खुद को हाथी से डरकर भागता हुआ देखते है, तो इसका मतलब है कि निकट भविष्य में आप किसी बड़ी मुसीबत से बचकर अपनी जान बचाने में कामयाब होंगे।
हांथी को टहलते हुए देखने का क्या मतलब होता है?
यदि आप हाथी को सपने में टहलते हुए देखते है तो यह आपके लिए शुभ का संकेत होता है आपकी आर्थिक स्तिथि में बदलाव आ सकता है और धन का लाभ भी होने का योग है।
सपने में बीमार हाथी देखना कैसा है?
दोस्तों अगर आप सपने में हाथी को बीमारी की हालत में देखते है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए शुभ संकेत है यदि आप किसी बिमारी से ग्रस्त है तो आपका स्वास्थ्य शीघ्र ही अच्छा होने वाला है और आपको स्वस्थ जीवन मिलने वाला है।
सपने में हाथी को मारना कैसा है?
हाथी को मारने का सपना अशुभ माना जाता है यह इस बात का संकेत देता है की आपकी आर्थिक समस्या उत्पन्न होने वाली है और आपका शारीरिक स्वास्थ्य कमज़ोर होने का योग है।
सपने में घर में हाथी घुसते देखना कैसा है?
यदि आपको सपने में हाथी अपने या किसी दूसरे के घर में घुसता दिखाई दे तो यह आपके घर की सुख शान्ति को दर्शाता है उस घर में सुख शान्ति बनी रहेगी और घर के लोगो के बीच तनाव दूर होगा।
तो दोस्तों ये थे सपने मे हाथी देखने का स्वप्न देखने (Sapne me hathi dekhna) के कुछ मतलब। यदि आपको यहाँ ऊपर बताए गए Dreams Meanings से लावा कुछ अलग सपना दिखाई देता है तो आप उसके बारे मे भी हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य देंगे। धन्यवाद!
Read More Dreams Meanings Below..