सपने में पॉटी, मल या पखाना देखना, जाने क्या है मतलब

हैलो दोस्तों आपके सपने वैबसाइट पर एक बार फिर से आपका स्वागत है। सपने ऐसी चीज़ है जो सभी को आते है और अच्छे और बुरे दोनों तरह के सपने आते है। कभी कभी हम अपने सपने मे कुछ ऐसी चीज़ें भी देखते है जो हमारी रियल ज़िंदगी मे हमे बिलकुल भी पसंद नहीं या फिर ऐसी चीज़ें जो असल मे बहुत गंदी होती है। अगर किसी को ये गंदी चीज़ें अपने सपने मे दिखाई दे तो लोग उनका असल मतलब जानने की कोशिश करते है। ऐसी ही एक चीज़ का मतलब आज हम अपने इस लेख मे आपको बताने वाले है जी हाँ सपने मे पॉटी (Sapne me potty dekhna) यदि आप देखते है तो उसका आपके निकट भविष्य पर क्या असर हो सकता है वही हम इस लेख मे बताने वाले है।

सपने में पॉटी (मल, पखाना) देखना | Sapne me potty dekhne ka matlab

Sapne me potty dekhna

सपने में पॉटी (मल या पखाना) देखना (Sapne me potty dekhne ka matlab), स्वप्न देखने वाले व्यक्ति के लिए शुभ होता है। इस प्रकार के स्वप्न का अर्थ है कि आपको निकट भविष्य मे धन लाभ होने का योग है। आपको कहीं से भी धन कि प्राप्ति होने की संभावना है। ऐसा सपना देखने वाले लोगों को आने वाले समय मे धन लाभ होता है और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है। यदि आपने भी सपने मे पॉटी देखना का स्वप्न देखा है तो निश्चित तौर पर आपको कहीं न कही से धन की प्राप्ति होगी।

इस सपने का दूसरा मतलब ये भी होता है कि आने वाले समय मे आप पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे और जल्दी से आपको कोई बीमारी नही लगेगी | आपको धन लाभ होने के अलावा, परिवार में खुशियां और सुख समृद्धि होने का भी लाभ मिलेगा। सुबह सुबह ये स्वप्न देखने वाले व्यक्तियों को इस स्वप्न के परिणाम एक सप्ताह के अंदर ही मिलने शुरू हो जाते है।

सपने में पोट्टी करना sapne me potty karna

यदि आप स्वप्न में पॉटी करना का सपना देखते है तो ये आपके लिए शुभ माना जाता है। अगर आप सपने मे खुद को या किसी दूसरे को शौच या पेशाब करते हुए देखते है तो इसका एक ही मतलब होता है। स्वप्नशास्त्र के अनुसार, सपने मे पॉटी करते हुए देखने का मतलब आपके कारोबार को लेकर अच्छा होता है, आपका काम अच्छी गति से आगे बढ़ेगा और उसमे निरंतर प्रगति होगी, कारोबार मे सफलता मिलेगी। यदि आप अपने सपने में खुद को या फिर किसी और लेट्रिन करते हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत अधिक शुभ होता है और आपको अत्यधिक धन लाभ होने की तरफ इशारा करता है।

यदि आप खुद को टॉइलेट के अंदर पॉटी करते हुए अपने सपने मे देखते है तो इसका अर्थ होता है कि आप किसी के कर्जदार है और आपको उनका कर्ज़ उतारना है। आपको जल्द से जल्द प्रयास करके उसका कर्ज़ उतार देना चाहिए. इसके उलट यदि आप अपने बेडरूम या सोने की जगह पर पॉटी या पेशाब करते है तो इसका मतलब है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्ते सही नहीं है जिससे आप दोनों के बीच रिश्तों मे और अधिक कड़वाहट आ सकती है।

रास्ते मे पॉटी देखना

यदि आप अपने स्वप्न मे देखते है कि आप कहीं जा रहे है और जाते हुए रास्ते मे आपको पॉटी दिखाई देती है और आप रुक जाते है तो ये अच्छा संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपका कोई रुका हुआ काम होने वाला है।

सपने में पॉटी साफ करना

यदि आप देखते है कि आप अपने सपने में पॉटी साफ कर रहे है, तो इसका अर्थ होता है कि आपके कामों मे देरी होगी। स्वप्नशास्त्र के अनुसार स्वप्न मे पखाना साफ करना बताता है कि आप जो भी काम करने जाएंगे उसमे किसी न किसी वजह से रुकावट आ सकती है।

सपने में पॉटी को खाना : Sapne Mein Toilet khana

यदि आप देखते है कि आप अपने स्वप्न मे पॉटी खा रहे है तो, स्वप्नशास्त्र के अनुसार इस प्रकार के सपने का अर्थ होता है कि, आप किसी भी काम को करने मे संकोच नहीं करते है। आप अपने निकट भविष्य मे भी ऐसे ही बने रहेंगे और आप कभी ये नहीं सोचेंगे कि कोई आपके बारे मे क्या सोचेगा अप बस अपना काम करते रहेंगे। अपने दम पर और बिना ये सोचे कि कोई मुझे क्या बोलेगा आप अपना काम करते रहेंगे और ये आपके लिए अच्छा भी रहेगा।

सपने में पेंट में पॉटी कर देना : Sapne Mein potty karna

दोस्तों जैसे छोटे छोटे बच्चे अपने कपड़ों में पॉटी कर देते हैं, यदि ऐसे ही आप अपने सपने मे देखते है कि आप अपनी पेंट में ही पॉटी कर दे रहे हो तो, इस प्रकार के स्वप्न का अर्थ है कि आपको अपने अंदर जो कमियाँ है जोकि सिर्फ आप ही जानते है उनको किसी दूसरे के साथ साझा नहीं करना चाहिए। आपकी इन कमियों को यदि आप दूसरों को बताएँगे तो लोग आप पर हसेंगे और आपका मज़ाक उड़ाएंगे |

सपने में पॉटी के साथ खेलना : Sapne mein Potty se khelna

यदि आप अपने स्वप्न मे देखते है कि आप पॉटी के साथ खेल रहे है यानि टॉयलेट के साथ खेल रहे है, तो इस प्रकार के dream ka meaning होता है कि आप किसी तनाव मे जी रहे है। अतः आपको तनाव को छोडकर जीवन जेना चाहिए तभी आप अपने जीवन मे सफलता प सकेंगे ।

तो दोस्तों ये थे सपने मे पॉटी देखने के कुछ अर्थ (Sapne me potty dekhna ka matlab)। यदि आपको यहाँ बताए गए dreams meanings के अलावा किसी और प्रकार का स्वप्न दिखाई देता है तो आप हमारे साथ कमेंट बॉक्स मे उसको साझा कर सकते है। हम आपको उसका स्वप्नफल अवश्य बताएँगे।

Read More Dreams Meanings

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top