नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है सपने में चावल देखने के बारे मे। हम आपको बताएँगे कि यदि आप सपने मे चावल देखते है चाहे वो किसी भी रूप मे यानि पका हुआ, कच्चा, खेत मे लगा हुआ आदि देखते है तो उसका आपके भविष्य पर क्या असर हो सकता है। दोस्तों सपने में हम कभी कभी अचानक गहरी नींद में सोकर ऐसा सपना देखते है जो हमारे आने वाले या जीवन में होने वाली घटनाओं को दर्शाता है। जिस तरह नींद का सम्बंध मनुष्य के दिमाग से जुड़ा हुआ है उसी प्रकार सपनों का भी मनुष्य के आने वाले भविष्य से गहरा सम्बंध है। इसी कड़ी मे आज हम आपको बताने वाले है सपने में चावल देखने (Sapne me chawal dekhna) का क्या अर्थ और इस प्रकार के स्वप्न को देखने के बाद हमारे जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है वह भी आप इस लेख मे जानेंगे।
सपने मे चावल देखना शुभ या अशुभ? Sapne me chawal dekhna ka matlab
दोस्तों सपने में चावल देखना (Sapne me chawal dekhna) बहुत वैसे तो शुभ माना जाता है, लेकिन कई अवस्थाएँ ऐसी भी होती है जिनमे चावल का स्वप्न मे दिखाई देना शुभ नहीं माना जाता है। अगर धार्मिक दृष्टि से देखें तो चावल को हिन्दू धर्म मे बहुत ऊंचा दर्जा प्राप्त है। आपने देखा भी होगा कि विभिन्न प्रकार कि पूजा मे सामग्री के तौर पर चावल को भी शामिल किया जाता है। और तिलक लगाते समय भी चावल को माथे पर लगाया जाता है जिससे इसके महत्व का हमे पता चलता है। यदि आपको सपने मे चावल दिखाई तो देते है परंतु आप ये नहीं देख पाते कि वास्तव मे आपको चावल दिखे किस अवस्था मे है। क्या आप चावल खा रहे थे? या आप चावल के खेत मे थे? या फिर आप चावल कि मंडी मे थे। आपको कुछ भी पता नहीं होता है तो दोस्तों यकीन मानिए इस प्रकार का सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नही है। ये सपना आपके आने वाले भविष्य मे अनेक खुशखबरियाँ मिलने का संकेत होता है।
सपने में कच्चे चावल देखना
दोस्तों अगर आप सपने में कच्चे चावल देखते है तो यह सपना आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है। इसका मतलब ये है कि लम्बे समय से आप जिस मुश्किल दौर से गुजर रहे थे वो आपका मुश्किल दौर अब खत्म होने वाला है और अच्छा समय आने वाला है। आप को धन का लाभ होने कि भी प्रबल संभावना है।
सपने में चावल की फसल या खेत देखना
अगर आप अपने सपने में चावल के खेत या चावल की फसल को अपनी आँखों से देखते है तो यह सपना आपके लिए अच्छा माना जाता है। इसका मतलब है कि आपकी ज़िंदगी मे ज़रूर नयी खुशियों का आगमन होने वाला है। आपके घर कोई ना कोई नन्हा मेहमान आने वाला है। या फिर आपको कोई ऐसा अपना मिल सकता है जिसको आप बरसों पहले खो चुके हों। यदि आप अपने स्वप्न मे अपने खुद के खेत मे चावल कि फसल देखें जबकि आपके खेत मे चावल ना लगे हों तो इस प्रकार का dream देखना आपको अगले आने वाले साल मे कोई बहुत बड़ी खुशखबरी सेने वाला है।
सपने में छिलके वाले चावल देखना
अगर आप सपने में छिलके वाले चावल देखते है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में मानसिक तनाव में रहेंगे और आपको किसी परेशानी के चलते धन का उधार माँगना पढ़ सकता है। यह सपना इस बात को दर्शाता है कि आपको भविष्य में उतार चढ़ाव देखने पड़ सकते है।
सपने में चावल में कीड़े पड़े हुए देखना
अगर आप सपने में चावलों की फसल में कीड़ा पड़ते हुए देखते है तो यह इस बात का संकेत है कि आपको धन की कमी होने वाली है। यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता है। इसके अलावा आपको कारोबार में भी भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है।
सपने में चावल की बोरी देखना या चावल का ढेर देखना
दोस्तों स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में चावल की बोरी या चावलों का ढेर देखते है तो यह आपके आने वाले जीवन को खुशहाली का संकेत देता है इसका मतलब है की आप पर धन की वर्षा होने वाली है और समाज में आपको ऊंचा मकाम मिलने वाला है। इसके अलावा आपके व्यवसाय में लाभ होने का योग है।
सपने में जले हुए चावल देखना कैसा है?
सपने में जले हुए चावल देखना बहुत अशुभ होता है। इस प्रकार का सपना आपको आपके दुश्मनों के आगे मजबूर कर सकता है। और आपस में वाद विवाद होने का योग है।
सपने में चावल खरीदने का क्या मतलब होता है?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में किसी को चावल खरीदते देखते है तो यह सपना उस व्यक्ति के लिए शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके आपस में सभी रिश्तो में अटूट विश्वास बनने वाला है और आपके आपसी रिश्ते मजबूत होने वाले है।
सपने में किसी को चावल देते हुए देखना इसका क्या अर्थ हो सकता है?
सपने में अगर आप चावल को अपने हाथों से किसी को देते हुए देखते है तो यह आपके आने वाले जीवन में आपकी मुसीबतों को दूर होना दर्शाता है। साथ ही आपके मुश्किल घड़ी खत्म होंने का योग यह सपना बताता है।
सपने में खुद को चावल खाते देखना कैसा है? Sapne me chawal khane ka matlab
यह सपना आपके लिए बहुत शुभ होता है। इस प्रकार के स्वप्न का अर्थ होता है कि निकट भविष्य मे आपको कोई न कोई धन लाभ होगा और आने वाले निकट समय मे आपके हाथों कोई बड़ा धार्मिक आयोजन होने कि भी संभावना बनती है। यदि आप कई सारे लोगो के साथ मिलकर चावल खाते अपने dream मे दिखें तो इसका मतलब है कि आने वाले समय मे आपको बहुत सी छोटी छोटी सफलताएँ मिलने वाली है।
तो दोस्तों यदि आपको भी चावल से संबन्धित कोई सपना दिखा और आप भी सपने मे चावल देखने (Sapne me chawal dekhna) का मतलब जानना चाहते है परंतु वह यहाँ बताए गए स्वप्न से भिन्न है तो आप अपना प्रश्न नीचे कमेंट मे हमसे पूछ सकते है। हम आपको निराश नहीं करेंगे। धन्यवाद!
Read More Dream Meaning
Pingback: सपने मे बर्तन धोना देता है ये शुभ संकेत | Sapne me bartan dhona ka arth